WhatsApp dark mode kaise enable kare

WhatsApp Dark Mode Kaise Enable Kare? [ 2 मिनट में करें ]

हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम आपको whatsapp के Dark Mode Feature के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे की Whatsapp Dark Mode क्या है? और Whatsapp Dark Mode kaise enable kare? एवम हम इस लेख में Whatsapp से संबंधित और भी जानकारी देंगे।

दोस्तों आप सभी whatsapp का use तो जरूर ही करते होंगे किसी से online chat करने के लिए या फिर किसी से video call करने के लिए लोग अधिकतर Whatsapp का ही प्रयोग करते है तो जब आप whatsapp चलाते है तब उसका background हमेशा white ही होता है।

जिससे आंखों को थोड़ा चमकीला दिखाई देता है और यदि वही background black हो जाए तो काफी अच्छा होता है तो आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे की आप Whatsapp background को dark कैसे करे? तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

Whatsapp Dark Mode क्या है?

आपने कई social media platform ( YouTube , Facebook ) पर देखा होगा की उनकी दो theme होती है एक तो सफेद जो की by Default होती है और आपको एक theme और मिल जाएगी जो की black होती है किसी enable करने पर सारा backround जो white होता है वह black हो जाता है।

तो उसी तरह whatsapp पर भी एक feature है जिसकी मदद से आप अपने whatsapp के background को black कर सकते है तो चलिए हम आपको बताते है की Whatsapp dark mode kaise enable kare?.

WhatsApp Dark Mode Kaise Enable Kare?

Whatsapp में Dark Mode या फिर dark Theme को enable करना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे दिए गए steps ko6 follow करना है और आप whatsapp Dark Theme को कैसे Enable करें? यह जान पाएंगे।

सबसे पहले आपको अपने whatsapp को open कर लेना है और ऊपर दाई ओर Three Dot पर क्लिक करना है क्लिक करने पर आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे आपको setting पर क्लिक करना है।

Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई और ऑप्शन आ जायेंगे आपको उनमें से chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Chat पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा आपको सबसे ऊपर display वाले tab में एक Theme का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक कराना है।

क्लिक करने पर दो ऑप्शन आयेंगे पहला Lite और दुसरा Dark होगा उसमे पहले से ही lite पर select होगा आपको Dark को select करना है और ok पर क्लिक कर देना है।

अब इसके बाद आपके Whatsapp पर Dark Theme apply हो जाएगा और आपका Whatsapp Background Black हो जाएगा तो इस तरह से आपने यह जान लिया की WhatsApp Dark Mode / Theme kaise Enable kare?

इसे भी पढ़ें :-

WhatsApp Dark mode kaise Enable kare?

  • WhatsApp को ओपन करें?
  • Three dot पर क्लिक करें?
  • Setting पर क्लिक करें?
  • Chat पर क्लिक करें?
  • Theme पर क्लिक करें?
  • Dark को Select करें?
  • Ok पर क्लिक करें?
  • Dark Theme apply हो गया है।

निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Whatsapp Dark Mode क्या होता है? और Whatsapp Dark mode kaise Enable kare? एवम और भी बताया।

तो यदि आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया तो आप हमारी इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top