WhatsApp chats backup kaise le

WhatsApp Chats का Backup कैसे लें ? [ 2 मिनट में Backup लें ]

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी? उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp Chats backup kaise le इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे एवम हम आपको इस लेख में WhatsApp से संबंधित और भी जानकारी देंगे ।

दोस्तों आप लोग whatsapp का प्रयोग करते है तो ऐसे में कभी ऐसा होता है की आपके फोन का storage Full होने पर आपको अपने फोन को reset करना पड़ता है ऐसे में आपके फोन का सारा data और app delete हो जाता है ।

ऐसे में आपका whatsapp App भी delete हो जात है और आपने whatsapp के अंदर जितनी भी chats करके रखी होती है सब delete हो जाती है तो यदि आपकी सारी chats वापस आ जाए तो कैसा होगा।

हां दोस्तो यदि आप अपने फोन को रीसेट करने से पहले आप अपनी सारी chats ka bakup लेकर आपने किसी अन्य storage में रख लेते है तो बाद में आप इसे अपने whatsapp में import करके अपने सारी chats को वापस पा सकते है।

WhatsApp Chats Backup Kaise Le?

WhatsApp backup , whatsapp का एक ऐसा feature है जिसकी मदद से आप अपनी सभी chats जितनी भी अभी तक आपने की है जो की आपके फोन में अभी दिखाई देती है आप उनका backup लेकर diwnload करके रख रकते है।

और फिर यदि आप अपने whatsapp app को अपने फोन से delete कर देते है और फिर कभी आप whatsapp को download करते है तो यदि आपने जो backup download करके रखा था उसे import करते है तो आपकी पुरानी सभी chats वापस आ जाएंगी।

तो यदि आप भी अपने whatsapp account में की गई सभी chats का बैकअप लेना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके तो चलिए हम आपको बताते है की Whatsapp chats Backup kaise le?

WhatsApp Chat का Backup कैसे ले?

WhatsApp की सभी chats का backup लेना बहुत ही आसान है आप इसे बस नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके सिख सकते है-

सबसे पहले आपको अपने whatsapp app को open करना है और फिर उसपर three dot पर क्लिक कराना है। और फिर setting पर क्लिक कराना है।

अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे कई ऑप्शन होंगे जिसमे एक ऑप्शन Chats का होगा आपको Chats पर क्लिक कराना है।

Chats पर क्लिक करने के बाद सामने एक और पेज आ जाएगा जिसमे कुछ ऑप्शन होंगे आपको पेज को सबसे नीचे करना है नीचे आपको एक chats Backup का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने Backup लेने का पेज आ जाएगा जो की आपके Google Drive पर सेव होगा आपको नीचे अपने Gmail को लिंक कर लेना है और ऊपर Backup पर क्लिक करना है।

Backup पर क्लिक करते ही आपके सारी chats का backup लेना start हो जायेगा और कुछ ही देर में आपके whatsapp का backup आपके google drive पर save हो जाएगा।

तो इस तरह से आपने इस पोस्ट को पढ़कर यह जान लिया की WhatsApp Chats Backup kaise le? तो उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा।

इसे भी पढ़े :-

निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Whatsapp Chats Backup Kaise Le? एवम इस लेख में हमने आपको whatsapp से संबंधित और भी जानकारी दी । तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।

तो यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top