Union Bank Mobile banking

Union bank mobile banking को कैसे activate करे? – और इसके फायदे

दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Union bank mobile banking को कैसे Activate करें? और इस पोस्ट मे हम यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग से संबंधित कई बातों के बारे में जानेंगे दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल बैंकिंग को चालू करने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा जिसको हमने इस पोस्ट में अच्छी तरह से बताया है। आज की पोस्ट में हम 6-7 steps में जानेंगे कि Union bank mobile banking को कैसे एक्टिवेट करें? तो दोस्तों यदि आपका भी एकाउंट यूनियन बैंक आफ इंडिया में है और आप भी यूनियन बैंक के मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Union bank mobile banking को activate करने के लिए documents

  • आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।

Union bank mobile banking के फायदे 

  • आप पैसों का लेनदेन घर से ही कर सकते हैं।
  • आप बिजली बिल व रिचार्ज भी कर सकते हैं।
  • आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट घर से ही देख सकते हैं।
  • आप इसके द्वारा नया चेक बुक भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप इसके द्वारा नेट बैंकिंग को भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • आप उसके द्वारा नया एटीएम कार्ड भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपको किसी छोटे-मोटे काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

Union bank mobile banking को कैसे Activate करें?

यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से यूनियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए। यदि आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो Android application डाउनलोड कीजिए और यदि आप IPhone यूज करते हैं तो आप IOS एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Open कर लीजिए।
Android – U-Mobile  – click here
IOS – U-Mobile           – click here
  • Step – 1 – U- Mobile एप्लीकेशन को open करने के बाद आपके सामने Allow का ऑप्शन आएगा। आपको सभी permition को Allow कर देना है। Permition को Allow करने के बाद यह application आपसे अपनी भाषा को सेलेक्ट करने को कहेगा। आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट कर लेना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • Step-2- Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Activate बटन आ जायेगा अब आपको Activate पर क्लिक करना है। Activate पर क्लिक करने से पहले आप नीचे Note को जरूर पढ़ें। Activate पर क्लिक करने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड सिम को select करना है। SIM को select करने के बाद यह आपको एक SMS सेंड करने को कहेगा। आपको Ok पर क्लिक कर देना है।

Note : 

    • आपको wifi को ऑफ करके रखना है।
    • आपके मोबाइल का डाटा आपके बैंक में रजिस्टर्ड सीम से ऑन होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :-

  • Step-3- Ok पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपको मोबाइल बैंकिंग और BHIM UPI दोनों में से किसको Create करना है। आपको दोनों को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने एक pop-up मैसेज आएगा। आपको Ok पर क्लिक करना है।
  • Step-4- Ok पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा। आपको IHave Debit/ATM Card को सेलेक्ट करना है और नीचे अपने डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड का नंबर, Expiry Date और एटीएम पिन को enter करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • Step-5- Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना login pin सेट करना है। आपको 4-अंक के login pin इनको इंटर करना है और वही pin नीचे enter करके proceed पर क्लिक करना है। आपके सामने successfull का मैसेज आ जाएगा। अब आपको peoceed पर क्लिक करना है।
  • Step-6- Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना Transactiin Password सेट करना है। सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपको 4 अंक का Pin डालना है जो कि आपको यूनियन बैंक की ओर से मैसेज में आया होगा और नीचे अपना नया पिन इंटर करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • Step-7- Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Succesfully set transaction pin का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब है कि आपने अपने यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर लिया है। अब आपको Proceed पर क्लिक करना है। अब आपके सामने login का पेज आ जाएगा और अब आप login pin को इंटर करके लॉगिन हो सकते हैं।

निष्कर्ष : Union Bank Mobile Banking को कैसे Activate करें?

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि Union bank mobile banking को कैसे Activate करें?  उम्मीद है कि आपको यह मालूम हो गया होगा कि यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करना है। दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top