Top 10 youtubers in india

Top 10 YouTubers in India | भारत के 10 सबसे बड़े YouTubers

नमस्कार दोस्तों मैं आप सभी का इस ब्लॉग gyanhours में स्वागत करता हूं आज के इस लेख में आपको Top 10 Youtubers in India के बारे में बताऊंगा और उनके channels के क्या नाम है? उसके बारे में भी जानकारी दूंगा ।

आजकल YouTube का चलन बहुत ही तेजी से हुआ है अभी के समय में लोग YouTube को अपने Career की तरह चुन रहे है । और अब ज्यादा से ज्यादा लोग youtuber बनाना चाहते है।

और जो काफी पहले से ही यूट्यूब पर काम कर रहे है वो YouTube को अभी के समय में As a Career लेकर चल रहे है और उन्ही को देखकर अभी लगभग सभी लोग एक youtuber बनाना चाहते है। तो आपको Top 10 YouTubers in india के बारे में जानकारी होनी चाहिए  जो की इस समय YouTube से लाखो रुपए कमा रहे है।

India का Number 1 YouTuber कौन है?

India का Number 1 Youtuber अभी ( 2024 में ) CarryMinati है जिनका असली नाम Ajey Nagar है। Ajey Nagar के 2 youtube channel है पहला CarryMinati और दूसरा Carryislive

CarryMinati YouTube India के सबसे बड़े creator है जो की Roast video बनाते है और लोगो का मनोरंजन करते है।

यहां मैने आपको India के सबसे बड़े YouTuber कौन है? इसके बारे में जानकारी दी अब आगे हम आपको बताएंगे की भारत के 10 सबसे बड़े youtubers कौन कौन है?

Top 10 Youtubers in India | भारत के 10 सबसे बड़े YouTubers

अब मैं आपको India के सबसे बड़े 10 YouTubers के बारे में बताऊंगा जो की अभी youtube पर बहुत ही अच्छा कर रहे है और youtube से काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे है।

अभी मैं आपको Subscribers के अनुसार Top 10 YouTubers in india के बारे में बताऊंगा और उनके चैनल पर कितने subscribers है यह भी बताऊंगा।

CarryMinati

तो पहले Number पर आते है CarryMinati जिनका असली नाम Ajey Nagar है जो की भारत के फरीदाबाद में रहते है। इन्होंने अपने चैनल CarryMinati की शुरुआत 30 अक्टूबर सन 2014 को की थी।

CarryMinati अपने चैनल पर Roast Video बनाते है और लोगो का मनोरंजन करते है। CarryMinati channel पर अभी के समय ( 2021 ) में 40 M Subscribers है और अभी तक इन्होंने अपने इस Channel पर 177 Videos Upload कर रखी है।

CarryMinati Channel पर 177 वीडियो होने पर इन 177 Videos से इनके चैनल पर अभी तक कुल 2,65,71,84,012 views है। इनका सबसे प्रसिद्ध वीडियो इनका एक song है जिसका नाम Yalgaar है। जिसपर अभी 270 M views है।

JKK Entertainment

दूसरे नंबर पर आते है Jkk Entertainment यह एक entertainment चैनल है इस चैनल को Safik Nautiya चलाते है जिन्हे आप Chotu DaDa के नाम से जानते होंगे।

Jkk intertainment channel को Chotu DaDa ने 20 मार्च सन 2017 को बनाया था और chotu DaDa इस channel पर comedy Videos डालते है और अभी के समय पर channel पर 32.5 M Subscribers है।

Chotu DaDa ने Jkk intertainment channel पर अभी तक 177 Videos Upload कर चुके है और CarryMinati भी अभी के समय में इतने ही videos upload किए हुए है। और 177 विडियोज से अभी तक Jkk Entertainment को 13,36,38,32,602 views आए है।

इसे भी पढ़ें :-

Total Gamming

तीसरे नंबर पर है Total Gamming यादि आप Game Play Video देखना पसंद करते है और आपको gamming करना पसंद है तो आप Total Gamming Channel के बारे में जरूर ही जानते होंगे क्योंकि Total Gamming Channel भारत में Gamming Category का सबसे बड़ा चैनल है

Total Gamming का असली नाम Ajju Bhai है और इनके Channel पर अभी के समय में 30 M Subscribers है और आश्चर्य की बात तो यह है की Total Gamming ने अभी तक अपना Face Reveal नही किया है यानी की Total Gamming ने अभी तक अपना चेहरा नहीं दिखाया है।

Ajju Bhai ने Total Gamming Channel को 28 अक्टूबर 2018 को बनाया था और अभी तक इन्होंने इस चैनल पर 16k + video Upload कर चुके है आप लोग 16 K का मतलब तो जानते ही होंगे। और इस चैनल पर अभी के समय पर 5,22,95,32,452 Views है।

Ashish Chanchalani Vines

चौथे नंबर पर आते है Ashish Chanchalani Vines Channel जिनका असली नाम Ashish Chanchalani है और इन्होंने अपने ही नाम पर अपने Channel का नाम रखा है।

यादि आप Comedy Videos देखना पसंद करते है तो आप Asish Chanchalani को तो जानते ही होगे क्योंकि यह Comedy , Entertaining video बनाते हैं  और इस तरह के video बनाने वाले ये अभी तक No 1 Youtuber है ।

Ashish Chanchalani ने इस Channel की शुरुआत 07 जुलाई सन 2009 को की थी और Ashish Chanchalani Vines Channel पर अभी के समय में 26.9 M Subscribers हैं।

इस चैनल पर Ashish Chanchalani ने अभी तक videos upload कर चुके है और इन विडियोज से इनके चैनल पर अभी तक 3,62,69,64173 views हो चुके है।

BB ki Vines

नंबर 5 पर आते है BB ki Vines और इस चैनल को भुवन बाम चलते है आप bhuvan bam को तो जानते ही होंगे अभी इनकी एक Series आई है जिसने YouTube पर तहलका मचा कर रखा है और उस सीरीज का नाम है “ढिंढोरा” ।

ढिंढोरा” सीरीज की वजह से इनका चैनल बहुत ही तेजी के साथ groww हो रहा है जिससे ये बहुत ही जल्दी Ashish Chanchalani Vines को भी पीछे छोड़ देंगे इस Web Series ने इनके चैनल के किया रिकॉर्ड को थोड़े है।

BB ki Vines Channel को Bhuvan Bam ने 20 Jun सन 2015 में बनाया था और तब से अभी तक bhuvan bam के BB ki Vines channel पर कुल 24.2 M Subscribers हुए है।

BB ki Vines Channel पर Bhuvan Bam ने अभी तक 180 विडियो upload किया हुआ है और इन videos से इनके चैनल पर कुल 3,93,78,80,784 views हो चुके है।

Round2hell

नंबर 6 पर आते है Round2hell इस चैनल को 3 दोस्तों ने मिलकर बनाया है जिनका नाम नाजिम , वसीम और जेन ने मिलकर शुरू किया था और इस चैनल का नाम Roun2hell रखा।

Round2hell बताते है उन्हे काफी दिनों तक 100 से 150 तक views का सामना करना पड़ा था उनके चैनल पर ज्यादा व्यूज नही आते थे और कई महीनो तक उनके यही हालत रहे थे तब इसके बाद उन्होंने YouTube छोड़ने का सोचा।

लेकिन उस समय jio का कुछ ऑफर आया था या फिर कुछ लॉन्च हो रहा था तब इन्होंने सोचा की इस पर एक Last वीडियो बनाते है और इन दोस्तों ने video बनाई और वह वीडियो वायरल हो गई और YouTube के Trainding पेज पर आ गई और इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाना नहीं छोड़ा।

इन दोस्तों ने Round2hell Channel को 20 October सन 2016 को बनाया था और तब से अब तक Round2hell Channel पर अभी तक 23.6 M Subscribers हुए है।

Round2hell Channel पर इन्होंने अभी तक 66 Videos Upload कर रखी है और उन videos से इनके चैनल पर अभी के समय में कुल 2,49,95,92,106 आ चुके है।

Amit Bhadana

हमारे इस लिस्ट के Number 7 पर आते है Amit Bhadana Channel इस चैनल को Amit Bhadana ने शुरू किया था और इस चैनल को Amit Bhadana ने अपने नाम पर ही शुरू किया था ।

Amit Bhadana Comedy Videos बनाते है ये एक देसी व्यक्ति है इसलिए ये वीडियो को अपने Desi Style में बनाते है इन्होंने ही desi Videos बनाकर Desi का नाम बनाया नही तो पहले लोग desi लोगो को एक किसान के अलावा और कुछ नही समझते थे।

Amit Bhadana को Comedy का बहुत शौख था इसलिए इन्होंने Amit Bhadana Channel को 24 अक्टूबर सन 2012 में शुरू किया और ये पहले Dubbing Video बनाते थे और फिर इन्होंने खुद की Videos बनाना चालू किया और अभी के समय में इनके चैनल पर कुल 23.6 M Subscribers है।

Amit Bhadana ने अभी तक अपने चैनल पर 95 Videos Upload कर रखी है और उन Videos के द्वारा इनके चैनल पर अभी तक 2,19,60,16,339 views हुए है।

Techno Gamerz

अब Number 8 पर आते है Techno Gamerz यह चैनल एक gamming Channel है और Gamming Category का दूसरा सबसे बड़ा चैनल है यदि आप Game Play Video देखते है तो आप Techno Gamerz को जरूर से जानते होंगे ।

Techno Gamerz का असली नाम Ujjwal है और ये मुख्य रूप से GTA 5 को अपने चैनल पर खेलते है  इन्होंने अपने चैनल को 13 August 2017 को बनाया था और अभी के समय में इनके चैनल पर 22.4 M Subscribers है।

Techno Gamerz ने अभी तक अपने इस चैनल पर 730 Videos Upload कर ली है और इन विडियोज से इनके चैनल पर अभी तक 5,07,38,02,811 Views आ चुके है।

Technical Guruji

Technical Guruji Channel Number 9 पर आता है इनका real नाम Gaurav Chaudhari है यह एक Tech channel है और Tech Gategory का यह सबसे बड़ा चैनल है।

Gaurav Chaudhari इस Channel पर Tech से संबंधित जानकारी देते है और इस channel पर ये Phone का unboxing करते है और ये अपने चैनल पर बहुत ही ज्यादा Phone का Give Away करते है। जिसके कारण इनके चैनल पर जितने भी लोग है वह सिर्फ Give Away के कारण है और अभी के समय पर इनके चैनल पर views बहुत ही कम आते है।

Gaurav Chaudhari ने Technical Guruji की शुरुआत 19 अक्टूबर 2015 को की थी और तभी से ये Videos Upload करते है और ये इस चैनल पर daily 2 Videos Upload करते है। और अभी तक इनके Channel पर अभी 21.9 M Subscribers हैं।

Technical Guruji Channel पर Gaurav Chaudhari ने अभी तक 4.1K + Videos Upload कर चुके है और इन Videos से अभी तक इनके चैनल पर 2,88,14,61,318 views आ चुके है।

Sandeep Maheshwari

Number 10 और हमारे इस लेख के लिस्ट के आखिरी नंबर पर आते है Sandeep Maheshwari Channel यह एक motivational Channel है जिसपर Motivation से संबंधित वीडियो upload की जाती है। और इस Channel को Sandeep Maheshwari ने अपने खुद के ही नाम पर बनाया है।

इस चैनल पर मोटिवेशन से संबंधित विडियोज अपलोड की जाती है और यदि आप एक स्टूडेंट है तो आप इनके बारे में जरूर जानते होंगे इस चैनल की खास बात है की यह channel Monitize नहीं है यानी की इसपर कोई भी ad नही आते है।

जब एक इंटरव्यू में इनसे पूछा गया तो ये बताते है की यदि बच्चे वीडियो को देखते है और वो motivate होते है और तभी यदि Ad आ जाता है तो उनका पूरा ध्यान भंग हो जाता है इसलिए वो कहते है की मैं इस चैनल पर कोई भी ad नही चलाऊंगा।

Sandeep Maheshwari एक Businessmen और एक Motivational Speeker है  इन्होंने इस Channel को 13 फरवरी सन 2012 कोबनाया था और अभी तक इनके इस चैनल पर कुल 21.5 M Subscribers है।

Sandeep Maheshwari ने अभी तक इस चैनल पर कुल 444 Videos को upload किया हुआ है जिससे इनके चैनल पर अभी तक 1,50,26,04,948 views हुए है।

अंतिम शब्द : Top 10 Youtubers in India 

आज के इस लेख में हमने आपको Top 10 Youtubers in India के बारे में जानकारी दी और बताया की India के Top 10 Youtubers कौन कौन है? और उनके बारे में और भी जानकारी दी। और उनके चैनल के बारे में भी बताया।

उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top