हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज की इस लेख में हम Playerzpot app के बारे में जानने वाले हैं कि आप Playerzpot app से पैसे कैसे कमा सकते हैं? , Playerzpot app se paise kaise kamaye या फिर Playerzpot app क्या है? एवं Playerzpot app के बारे में और भी जानेंगे। साथ में यह भी जानेंगे कि इस बार IPL मे Playerzpot app से पैसे कैसे कमायें?
दोस्तों आप भी जानते हैं कि IPL cricket हमारे देश में एक त्यौहार की तरह हो गया है। IPL देखने के लिए लोग अपना सारा काम छोड़कर टीवी के पास बैठ जाते हैं और जब से Fantasy Sports जैसे ऐप आ गए हैं तब से लोग IPL मैच देखकर Fantasy एप पर अपनी टीम बनाकर पैसे भी कमा रहे हैं।
तो इसलिए आज मैं आपको इसी प्रकार के एक fantasy Sports app के बारे में बताने जा रहा हूं। इस ऐप का नाम Playerzpot app है। तो यदि आप भी IPL के दीवाने हैं और आपको भी अपनी टीम बनाकर पैसे जीतना है तो आप इस app पर अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं और यदि आपको नहीं पता है कि Playerzpot app पर टीम कैसे बनाते हैं? और आपको इस ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको बताते हैं।
Playerzpot app se paise kaise kamaye?
Playerzpot app से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- Playerzpot app को डाउनलोड करें।
- Playerzpot app को फोन में इंस्टॉल करें।
- Playerzpot app पर अपना अकाउंट बनाएं।
- Playerzpot app पर चल रही मैचों में से पसंदीदा मैच को चुने
- नीचे create squard पर क्लिक करके अपनी टीम बनाएं।
- चुने गए मैच में से पसंदीदा contest को ज्वाइन करें।
- मैच समाप्त होने के बाद आप पैसे जीत पाएंगे।
Playerzpot app से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों Playerzpot app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Playerzpot app को डाउनलोड करना होगा। ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट playerzpot.com पर भी जा सकते हैं या फिर आप इसे नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Download playerzpot – Click Here
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद इसे ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपके सामने home screen आ जाएगा जिसमें नीचे एक sign UP का ऑप्शन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने sign up पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर व ईमेल पूछा जाएगा। आपको उसे भरकर next पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपके सामने एक और फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना है और नीचे अपना पासवर्ड क्रिएट करना है। और उसके नीचे referal code का option मिलेगा आपको उस पर click करके नीचे दिया गया referal code enter करके verify कर लेना है । आप इसे भरकर regester पर क्लिक करें।
Referal code – GC88AAC5
Note :- यदि आप referal code को ना भरकर सीधा Regester पर click करके Regester कर लेते है तो आपको बोनस के ₹100 नहीं मिलेंगे और यदि आप referal code को enter करके Regester करते है तो आपको बोनस के ₹100 मिलेंगे ।
अब इसके बाद आप Playerzpot क्रिकेट वाले पेज पर आ जाएंगे। आपको इस पेज पर कई सारे क्रिकेट मैच दिख रहे होंगे जो कि कुछ देर में शुरू होने वाले होंगे। आपको जिस मैच में अपनी टीम बनाकर पैसे जीतना है आप उस मैच पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने का ऑप्शन आ जाएगा। लेकिन पहले आपको अपनी टीम बनानी है। इसके लिए आपको उसी पेज के नीचे create squard का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Playerzpot app पर टीम कैसे बनाएं?
- Playerzpot app पर चल रही मैच को चुने
- नीचे create squard पर क्लिक करें।
- अपने पसंदीदा 11 खिलाड़ी को चुने ।
- अब next पर क्लिक करें।
- Caption व voice caption को चुने ।
- Save पर क्लिक करें।
- अब आपकी टीम बनकर तैयार हो चुकी है।
अब आपके सामने आपके चुने गए मैच के सभी खिलाड़ी दिखने लगेंगे। आपको जिन खिलाड़ियों को चुनना है आप उन खिलाड़ियों को चुन लीजिए। ध्यान रहे आप अधिकतम 11 खिलाड़ी चुन सकते हैं और आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी चुने सकते हैं। 11 खिलाड़ी को चुनने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने caption व voice caption को चुनने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको 11 खिलाड़ी में से एक को caption व एक को voice caption चुनना है और save पर क्लिक कर देना है। अब आपकी टीम बन गई है।
टीम बनाने के बाद आप playerzpot contest पेज पर पहुंच जाएंगे। आपके सामने कई सारे छोटे बड़े व कम ज्यादा वाले contest दिख रहे होंगे। आपको जिस कॉन्टेस्ट में पैसे लगा कर पैसे जीतने हैं, आपको उस पर क्लिक करना है और आपको Fees₹00 पर क्लिक करके उस कांटेक्ट को ज्वाइन कर लेना है।
जब आप उस कांटेक्ट में जुड़ जाएं तो जब मैच शुरु होने वाला हो तो उसे 20 मिनट पहले देख ले की आपके सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं। { यह पता लगाने के लिए , जिस खिलाड़ी पर हरी बत्ती जलती हुई दिखाई दे तो समझे कि वह खिलाड़ी खेल रहा है।}
यदि आपके सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो आपको मैच समाप्त होने का इंतजार करना है और यदि आपका कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा है तो आपको उससे change कर देना है। मैंच समाप्त होने के बाद आपकी टीम उस कॉन्टेस्ट में जुड़े लोगों की टीम से जितना अच्छा पॉइंट बनाएगी आप उतना ही अच्छा पैसा जीत पाएंगे।
Note :- मैच खेलने से पहले आप यह जरूर जान ले कि Playerzpot app पर आप के चुने गए खिलाड़ी को पॉइंट किस प्रकार से मिलते हैं जब आपको इसकी जानकारी हो जाए तभी आप टीम बनाकर मैच लगाएं।
Playerzpot T20 point system
दोस्तों प्लेअर्सपोट एप पर मुख्यतः 6 प्रकार से खिलाड़ियों को point दिए जाते हैं।
- Batting points
- Fielding points
- Bowling points
- Other points
- Strike rate points
- Economy rate points
Batting points
RUN +1
BOUNDRY BONUS +1
SIX BONUS +2
30 RUN BONUS +4
HALF-CENTURY BONUS +8
CENTURY BONUS +16
DISMISSAL FOR A DUCK -2
Bowling points
WICKET (Excluding Run Out) +25
BONUS (LBW / Bowled) +8
3 WICKET HAUL BONUS +4
4-WICKET HAUL BONUS +8
5-WICKET HAUL BONUS +16
MAIDEN OVER +8
Fielding points
CATCH +8
3 CATCH BONUS +12
STUMPING/RUNOUT (Direct Hit) +12
RUN-OUT (Thrower / Catcher) +6
Other points
CAPTAIN 2x
VICE-CAPTAIN 1.5x
IN STARTING 11 +4
Strike rate points
ABOVE 170 RUNS PER 100 BALLS +6
BETWEEN 150.01-170 RUNS PER 100 BALLS +4
BETWEEN 130-150 RUNS PER 100 BALLS +2
BETWEEN 60-70 RUNS PER 100 BALLS -2
BETWEEN 50 – 50.99 RUNS PER 100 BALLS -4
BELOW 50 RUNS PER 100 BALLS
Economy rate points
BELOW 5 RUNS PER OVER +6
BETWEEN 5-5.99 RUNS PER OVER +4
BETWEEN 6-7 RUNS PER OVER +2
BETWEEN 10-11 RUNS PER OVER -2
BETWEEN 11.01-12 RUNS PER OVER -4
ABOVE 12 RUNS PER OVER -6
निष्कर्ष : Playerzpot app se paise kaise kamaye
आज की इस पोस्ट में हमने जाना की आप playerzpot app से पैसे कैसे कमाएं? (Playerzpot app se paise kaise kamaye?) तो दोस्तों यदि आपको आज का हमारा यह पोस्ट real11 से पैसे कैसे कमाए अच्छा लगा है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी के बारे में पता जा सके।