Mobile से online लोन कैसे ले? | Online personal Loan kaise le?

आज के इस लेख में हम आपको “Online Personal Loan kaise le” के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएंगे की मोबाइल से ऑनलाइन लोन कैसे लेते है? , Mobile से Loan कैसे लें? , Mobile से Online Personal लोन कैसे लें? एवम हम आपको इस लेख में लोन से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

आज के समय में महंगाई बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और jobs काम हो रहे है जिससे लोगो को पैसे की काफी समस्या होती है किसी को कार की EMI देना होती है तो किसी को घर का किराया देना होता है।

तो इन्ही सब Personal खर्चे की समस्या को थोड़ा कम करने के लिए आप personal Loan ले सकते है और यदि आप भी इन्ही परेशानी से गुजर रहे है और आप जनाना चाहते है की Mobile se Online Personal Loan kaise le? तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

इसे भी पढ़े : 

Personal Loan क्या होता है?

Personal Loan , लोन का ही प्रकार है जब आप कही से भी कोई लोन लेते है तब आपको लोन के बदले अपनी कोई वस्तु गिरवी रखनी होती है परंतु personal Loan के लिए आपको अपनी कोई भी वस्तु गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है ।

Personal Loan के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है अप मैं आपको नीचे कुछ ऐसे app के बारे में बताऊंगा जो की आपको Online Personal Loan देते है।

अब मैं आपको Online Personal Loan के लिए एक तारिक बताऊंगा जिससे आप आसानी से Online Personal Loan प्राप्त कर पाएंगे

Dhani app से Online Personal Loan कैसे लें?

Dhani App इस समय Online Personal Loan के लिए भारत का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है धनी app के द्वारा आप ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन ले सकते है और यह एप एक ट्रस्टेड app है जिसके ब्रांड एंबेसडर MS Dhoni है।

Dhani App से Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Dhani App को play Store या फिर App Store से download करना होगा आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी Download कर सकते है।

App को Download करने के बाद आपको एप में Regester करना है आप अपना Mobile Number डालकर इस app में रजिस्टर कर लिजिए।

रजिस्टर करने के बाद आपको अपने dhani One Freedom Card के लिए अप्लाई करना होगा जब आपका कार्ड Approved हो जाएगा तब आपके इस कार्ड में एक लिमिटेड Amount आ जाएगा जो की आपका Loan Amount होगा।

और जब आप उस पैसे को खर्च करेंगे और pay करेंगे तब आपको दूसरी बार ज्यादा Ammount मिलेगा जो की आपके Dhani One Freedom Card में आ जाएगा। जो की 5,000 से 5,00,000 तक ही सकता है।

इसके बाद आप इस कार्ड की मदद से अपने सारे खर्चे को पूरा कर सकते है आप चाहे तो शॉपिंग कर सकते है , चाहे तो बिजली का बिल , पानी का बिल एवम अपने सभी खर्चे को इसके माध्यम से मैनेज कर सकते है।

Dhani One Freedom Card के लिए कैसे Apply करें?

रजिस्टर करने के बाद आपके सामने धनी एप का होम पेज आ जाएगा अब आपको अपनी KYC को पूरा कर लेना है जिसके लिए आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी आपको अपनी KYC को पूरा कर लेना है।

जब आप अपने E KYC को पूरा कर लेंगे तब आपका dhani One Freedom Card Activate हो जाएगा और उसमे एक Amount limit आ जाएगी ( जैसे : 5,000 से लेकर 5,00,000 तक ) जो की एक प्रकार से आपका लोन होगा।

Amount Limit जितनी होगी आप अपने Dhani One Freedom Card के द्वारा एक Credit Card की तरह उतने पैसे का प्रयोग कही पर भी कर सकते है और यही पैसे आपके लोन के पैसे होते है ।

Dhani App Credit Limit क्या है?

Dhani App में Dhani One Freedom Card apply करने पर आपको जो क्रेडिट लिमिट मिलता है वह आपका Loan Amount होता है जिसके लिए आप Apply कर रहे थे।

अंतिम शब्द :

आज के इस लेख में हमने आपको लोन लेना बताया और हमने आपको बताया की Dhani app se loan kaise le? , Dhani One Freedom Card क्या है? , Mobile se Personal Loan kaise le? , Dhani One Freedom Card के लिए कैसे Apply करें? , Dhani App se Personal Loan kaise le? एवम और भी ज्वानकारी के बारे में बताया।

उम्मीद है की आप जो भी जानकारी को ढूंढ रहे थे वो आपको मिल गई होगी और यदि आपको वह जानकारी नहीं मिली है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उसे जल्द से जल्द अपडेट कर सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment