Instagram Account Private Kaise Kare

Instagram Account Private Kaise Kare? [ 2 मिनट में करें ]

हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद है कि सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Instagram account private kaise kare? तो यदि आपको यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आप भी Instagram का प्रयोग करते हैं तो आप यह जरूर जानते होंगे कि इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को छुपा कर रखना कभी कभी बहुत ही जरूरी हो जाता है और कभी-कभी ऐसा होता है कि आप यह नहीं चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति आप की फोटो को देख पाए।

आप ऐसा कभी नहीं चाहते होंगे कि आप की फोटो को कोई भी देखें और उसका गलत उपयोग करें तो ऐसे में आप अपनी प्रोफाइल को लॉक करके लोगों से अपनी फोटो को छुपा कर रख सकते हैं। ऐसे में आपकी तस्वीर सुरक्षित होगी और आपके दोस्त ही सिर्फ आपकी तस्वीर को देख पाएंगे तो चलिए हम जानते हैं कि आप Instagram account को कैसे lock कर सकते हैं?

Instagram Account Private Kaise Kare?

यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम पर उपलब्ध फोटो को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको यह जरूर करना चाहिए। इंस्टाग्राम अकाउंट को lock करने के मुख्य दो तरीके हैं

  • Mobile के द्वारा 
  • PC / Laptop के द्वारा

Mobile से Instagram account को private कैसे करें?

दोस्तों मोबाइल से इंस्टाग्राम प्रोफाइल को lock करने के लिए आपको इंस्टाग्राम की app को ओपन कर लेना है और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको नीचे दाएं ओर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की ओर दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। अब आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया ऑप्शन आ जाएगा। आपको privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक है।
  • Privacy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा जिसमें सबसे ऊपर private account का ऑप्शन मिलेगा। आपको उसे ऑन कर देना है।
  • Private tab को ऑन करने के बाद नीचे एक pop-up मैसेजेस दिखेगा जिसमें लिखा होगा “switch to private” आपको उसी पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल का प्रयोग करके private कर लिया है।

इसे भी पढ़ें :-

PC / Laptop के द्वारा instagram account को  private कैसे करें?

PC के द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आपको अपने PC में किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम सर्च कर लेना है और इंस्टाग्राम को ओपन करके उसमें अपने अकाउंट का आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है।
  • लॉगइन होने के बाद आपको नीचे की ओर दाहिने तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद अब आपको ऊपर की ओर बाईं तरफ सेटिंग के icon पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग वाले icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। आपको Privacy and security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Privacy and security वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। इसमें सबसे ऊपर private अकाउंट का ऑप्शन दिख रहा होगा। आपको private अकाउंट के cheque box पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपने अपने Instagram account को PC का प्रयोग करके private कर लिया है।

निष्कर्ष : Instagram Account private kaise kare?

आज के इस लेख में हमने जाना कि Instagram Account private kaise kare? तो दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे में अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

दोस्तों यदि आपको आज के हमारे इस लेख को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम उसका जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top