Introduction : दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अब सभी काम डिजिटल रूप से हो रहे हैं और कोई भी व्यक्ति बैंक नहीं जाना चाहता है आज के समय में सभी कार्य मोबाइल फोन से ही हो रहे हैं इसलिए आज हम आपको HDFC bank mobile banking ko kaise activate kare | HDFC bank mobile Banking को कैसे activate या regester करे यह करना बताएंगे
तो दोस्तों यदि आपका अकाउंट भी एचडीएफसी बैंक में है और आप अभी HDFC bank mobile Banking को activate या regester करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
दोस्तों, HDFC bank mobile Banking को activate या regester करना बहुत ही आसान कार्य है। आप इसे 5 मिनट में घर पर ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा रजिस्टर या एक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो कि नीचे दी गई है
HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आपके पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास एचडीएफसी बैंक का Customer ID होना चाहिए।
- आपके पास एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपके बैंक का ईमेल आईडी एक्टिव होना चाहिए।
HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग के फायदे
- आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट घर से ही जान पाएंगे।
- आप इसके द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
- आप इसके द्वारा बिजली बिल, गैस, बिल आदि बिलों का भुगतान कर पाएंगे।
- आप इसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज एवं आधे रिचार्ज भी कर पाएंगे।
- आप इसके द्वारा बिना एटीएम जाए ही एटीएम पिन बना सकते हैं।
HDFC bank mobile Banking को कैसे activate करें?
दोस्तों, एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग को रजिस्टर या एक्टिवेट करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक से उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप अपने प्ले स्टोर में “HDFC bank mobile banking” search करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- s.m.s. & Email ओटीपी द्वारा
- Set Quick Access pin द्वारा।
SMS & Email के द्वारा HDFC bank mobile Banking को कैसे activate करें?
SMS & OTP के ओटीपी के द्वारा मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा
- Step : 1 : एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन कर ले और इसके बाद फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक customer id को भरने का फॉर्म आ जायेगा आप अपने कस्टमर आईडी को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
-
Step : 2 : इसके बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जिसमे आपको अपने SMS & Email को सेलेक्ट करके कैप्चा को fill करना है अब आप SMS & Email को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को फील कर ले और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- Step : 3 : इसके बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा अब आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दोनों पर एक-एक ओटीपी जाएगा।
- Step : 4 : आपको मोबाइल की ओटीपी को ऊपर और ईमेल आईडी की ओटीपी को नीचे भरकर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना है। आपके सामने पासवर्ड बनाने का पेज आ गया होगा। आप अपने मन के पासवर्ड को बनाकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Quick Access pin के द्वारा HDFC bank mobile Banking को कैसे activate करें?
दोस्तों इसके लिए आपको हमारे साथ कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
- Step : 1 : एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन कर ले और set up quick access password पर क्लिक करें। अब ऊपर अपना कस्टमर आईडी और नीचे मोबाइल नंबर को डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। आपको ओटीपी को इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- Step : 2 : इसके बाद आपके सामने डेबिट कार्ड का ऑप्शन आएगा। आपको अपने डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करके डेबिट कार्ड की सारी डिटेल को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
-
- अपने डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करे
- अपने डेबिट कार्ड की expiry month को सेलेक्ट करे
- अपने डेबिट कार्ड की expiry year को सेलेक्ट करे
- अपने डेबिट कार्ड की pin को इंटर करे
- Step : 3 : इसके बाद आपके सामने access pin सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप अपने चार अंक के access pin को ऊपर व नीचे भरकर सेट कर ले और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपने अपने मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर लिया है। अब Done पर क्लिक करें।