Facebook par date of birth kaise change kare? | How to change facebookdate of birth?

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको Facebook में date of birth change करने के बारे में बताएंगे की facebook Par Date of Birth kaise change kare? , Facebook date of birth kaise badale? एवम हम आपको इस लेख में facebook से संबंधित और भी जानकारी देंगे।

Facebook date of birth kaise change kare

आप में से लगभग सभी के पास facebook account तो जरूर ही होगा और जब आप अपना facebook account बनाते है तब आपसे आपका date of birth पूछा जाता है तब अधिकतर ऐसा होता है की लोग अपना गलत ही date of birth डाल देते है लेकिन फिर बाद में वो facebook date of birth को बदलना चाहते है ।

तो यदि आपने भी अपना फेसबुक अकाउंट बनाते समय अपना गलत date of birth डाल दिया था और अभी आप facebook पर अपने birth date को बदलना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके की facebook par date of birth को कैसे change करते है। और तब आप भी अपना date of birth change कर सके।

Facebook पर date of birth कैसे change करें?

दोस्तो फेसबुक पर आप अपने date of birth को दो प्रकार से change कर सकते है इसमें से पहला तरीका की Mobile से facebook date of birth kaise change kare और दूसरा तरीका है की Desktop से Facebook par date of birth kaise change kare? और यह दोनो तरीके नीचे बताए गए है आप जिस तरीके से चाहे us tarike se अपना date of birth change कर सकते हैं।

यादि आप अपने फोन से फेसबुक में अपने date of birth को चेंज करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप अपने date of birth को आसानी से चेंज कर पायेंगे।

इसे भी पढ़ें –

Mobile से facebook date of birth कैसे change करें?

सबसे पहले आपको अपने फोन में facebook aap   को open करना है और अपने account में login हो जाना है। और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Facebook aap में Login होने के बाद आपको ऊपर दाएं ओर तीन लाइन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को ओपन करें है और नीचे Edit Info के button पर क्लिक कर देना है।

Edit info के button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ basic जानकारियों को edit करने का पेज आ जाएगा अब आपको पेज को सबसे नीचे करना है और Edit your about info के button पर क्लिक कर देना है।

Edit your about info के button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको आपकी सारी जानकारियां को edit करने का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उस पेज को नीचे करना है और आपको basic info के tab में date of birth का ऑप्शन दिखेगा आपको उस तब में बने Edit के बटन पर क्लिक करना है।

Edit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे आपका date of birth अलग अलग लिखा होगा और जो आपका date of birth select होगा उसपर एक down arrow बना हुआ मिलेगा अब आपको उन down arrow पर click करके अपने सही date of birth को select करना है।

और जब आप अपने date of birth को सही सही सेलेक्ट कर ले तब आपको ऊपर दाई ओर save के button पर क्लिक करना है। और अब आपने अपने date of birth को फोन की सहायता से change कर लिया है।

Desktop से Facebook par date of birth कैसे change करें?

यादि आप अपना facebook account अपने लैपटॉप या फिर PC पर इस्तेमाल करते है तो आपको अपने date of birth को change करने के लिए अपना Chrome Browser open कर लेना है और अपने facebook account में Login हो जाना है। और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

facebook account में Login होने के बाद आपको अपनी profile को open कर लेना है और अब इसके बाद आपको नीचे दिए गए Edit के बटन पर क्लिक करना है।

Edit पर click करने के बाद आपके सामने आपकी कुछ जानकारियों को edit करने का पेज खुलेगा अब आपको पेज को नीचे करना है और Edit your about info पर क्लिक करना है।

Edit your about info पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी सभी जानकारियों को edit करने का पेज आ जाएगा अब आपको पेज को नीचे करना है और आपको basic info के tab में आपको एक डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन मिलेगा और उसके सामने एक पेंसिल का icon बना हुआ होगा आपको इस पर क्लिक करना है।

पेंसिल के icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी date of birth आ जाएगी और अब आपको उसे change करना है change करनी के लिए आपके date of birth के तारीख , महीना और वर्ष के सामने एक down arrow दिखेगा आपको अनपर क्लिक करके अपने सही date of birth को सेलेक्ट कर लेना है। और नीचे save के button पर क्लिक कर देना है।

अब आपने अपने date of birth को PC की सहायता से change कर लिया है।

निष्कर्ष : Facebook par date of birth kaise change kare? 

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Facebook par date of birth kaise change kare? एवम हमने इस लेख में date of birth को change करने के तीन तरीको को बताया है तो यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी पसंद आती है तो आप ऐसी और जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को Bookmark करें और हमें टेलीग्राम , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment