ECE Full Form in hindi | ई सी ई का फुल फॉर्म क्या होता है?

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको ECE के बारे में जानकारी देंगे की ECE क्या है? , ECE का फुल फॉर्म क्या होता है? , ECE Full Form in hindi , ECE Meaning in hindi एवम हम इस लेख में आपको ECE के बारे में और भी जानकारी देंगे। तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

ECE Full Form in hindi | ECE का फुल फॉर्म क्या होता है?

ECE का Full Form Electronic and Communication Engineering होता है और हिंदी में ई सी ई का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग होता है। यह एक प्रकार का कोर्स है यह इलेक्ट्रॉनिक एवम कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जिसमे आपको कंप्यूटर के बारे में एवम टेक्नोलॉजी से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।

ECE Full Form in hindi : इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग

हिंदी में ई सी ई का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग होता है।


ECE Full Form in English : Electronic and Communication Engineering

English में ECE का Full Form Electronic and Communication Engineering होता है।

ECE क्या है ? | ECE का मतलब क्या होता है?

ECE का मतलब इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग होता है इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग एक कोर्स है जिसमे आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, दूरसंचार प्रणाली और संबंधित उद्योगों से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और इंजीनियरिंग समस्याओं के शोध, डिजाइन, विकास और परीक्षण के बारे में सिखाया जाता है।

इसे भी पढ़े –

यादि आप इस कोर्स को करते है तो आप इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में कंप्यूटर एवम दूरसंचार प्रणाली और संबंधित उद्योगों से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में और इंजीनियरिंग समस्याओं के शोध, डिजाइन, विकास और परीक्षण के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और आप एक अच्छी सी job भी प्राप्त कर पाएंगे।

ECE में मुख्य रूप से क्या पढ़ाया जाता है? –

  • Basic electronics
  • Solid-state devices
  • Analog Transmission
  • Microwave engineering
  • Satellite communication
  • Analog integrated circuits
  • Antennae and wave progression
  • Digital and analog communication
  • Microprocessors and microcontrollers

ECE कोर्स करने पर मिलने वाले job –

  • Service Engineer
  • Software Analyst
  • Technical Director
  • Field Test Engineer
  • Customer Support Engineer
  • Electronics and Communication Consultant

ECE के अन्य फुल फॉर्म –

  • ‌Economic Commission for Europe
  • ‌Electrical and Computer Engineering
  • ‌Early Childhood Education
  • ‌Early Care and Education
  • ‌Eastern and Central Europe
  • ‌Epizootic Catarrhal Enteritis
  • ‌Editors Choice Edition
  • ‌Excelsior College Exams
  • ‌Exceptional Customer Experience
  • ‌Expander Cycle Engine
  • ‌Elements of Communications Equipment
  • ‌Electronics and Communication Engineering
  • ‌Entities Claiming Exceptions
  • ‌Educational Credential Evaluators
  • ‌Economic Community of Europe
  • ‌Editing Contest Entry
  • ‌Electronic Correspondence Exchange
  • ‌Electrical Compound Element
  • ‌East Central Energy
  • ‌Economic Council for Europe

निष्कर्ष : ECE Full Form in hindi

आज के इस लेख में हमने आपको ECE के बारे में जानकारी दी है की ECE क्या है? , ECE का मतलब क्या होता है , ECE का फुल फॉर्म क्या होता है? , ECE Full Form in hindi , ECE Meaning in hindi एवम हमने इस लेख में आपको ECE के बारे में और भी बताया है।

यदि आपको आज की यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस जानकारी को अपने मित्रो  के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

और यदि आपको इस लेख को पढ़ने में कही पर भी कोई भी परेशानी हुई है या फिर आपको इस लेख में कही पर भी ऐसा लगा की इस जगह पर गलती है तो आप हमे जरूर बताएं ताकि हम उस गलती को सुधार कर इस लेख को अच्छा बना सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment