Dream11 से पैसे कैसे कमाएं? | dream11 से पैसे कैसे जीते?

आज की इस लेख में हम dream11 एप के बारे में जानने वाले हैं कि आप dream11 से पैसे कैसे कमा सकते हैं? इसके साथ ही हम dream11 एप के बारे में आपको सब कुछ बताएंगे कि आप dream11 एप को कैसे इनस्टॉल करेंगे और आप dream11 में कैसे टीम बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है । और आप dream11 में टीम कैसे बनाएंगे? dream11 se paise kaise kamaye? तो यदि आप भी सोच रहे हैं कि dream11 से पैसे कैसे कमाए? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Dream 11 se paise kaise kamaye

दोस्तों आप सभी जानते हैं कि IPL मैच शुरू होने वाला है और यदि आप भी IPL के दीवाने हैं और आप IPL मैच को देखना बहुत पसंद करते हैं तो आज हम आपको dream11 एप के बारे में बताने वाले हैं कि आप IPL Season में dream11 से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Dream11 एप से पैसे कमाने के लिए आपको dream11app पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर dream 11 ऐप पर अपनी टीम को बनाना होगा। यदि आपकी टीम अन्य लोगों की टीम से अच्छी खेलती है तो आप ढेर सारे पैसे जी सकते हैं।

यदि आपको dream11app को प्रयोग करना नहीं आता तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Dream11 se paise kaise kamaye? 

  • dream11 एप को इंस्टॉल करें।
  • App को ओपन करके अपना अकाउंट बनाएं।
  • खेली जाने वाली मैच को सिलेक्ट करें।
  • अब 11 प्लेयर को चुनकर अपनी टीम बनाएं।
  • अब इनमें से एक कैप्टन व एक वाइस कैप्टन बनाएं।
  • Dream11 पर चल रहे Contest को ज्वाइन करें।
  • मैच समाप्त होने के बाद आप पैसे जीत पाएंगे।

Dream11 क्या है?

dream11 एक Fantasy Sports app है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर dream11 पर चल रहे Contest को ज्वाइन कर सकते हैं और यदि आपकी टीम उस Contest में जुड़े लोगों की टीम से जितनी अच्छी रैंक लाएगी। तब आप उतने ही अच्छे पैसे जीत पाएंगे।

Dream11 की शुरुआत कब हुई और इसके मालिक कौन हैं?

Dream11app की शुरुआत सन 2008 में हुई थी और तब से अब तक यह काफी प्रचलित हो गया है। इस कंपनी के मालिक का नाम हर्ष जैन और भावित सेठ है। यह ऐप आपको Android और IOS दोनों के लिए मिल जाएगा और आप चाहे तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही गेम खेल सकते हैं।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए?

dream11 एप से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step-1- Dream11 एप को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। यह ऐप प्ले स्टोर पर नहीं है। इसलिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर ही इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसको डाउनलोड करने के लिए आप नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Dream11  –  Click Here 

Invite code – DHIRAJ1207AB

Step-2- ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आपको ओपन करना है। अब आपको नीचे बायीं ओर enter code पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। आपको उसे भरकर रजिस्टर पर क्लिक करना है।

Follow this –

  • Invite Code enter करें।
  • मोबाइल नंबर enter करें।
  • ईमेल आईडी enter करें।
  • पासवर्ड enter करें।
  • रजिस्टर पर क्लिक करें।

Note : यदि आप Invite code पर क्लिक ना करके सीधे रजिस्टर पर क्लिक करके रजिस्टर करते हैं और Invite code से रजिस्टर नहीं करते हैं तो आपको ₹   200 बोनस के नहीं मिलेंगे।

Step-3- अब आपके सामने जितने भी मैच होने वाले हैं, उनकी लिस्ट आ जाएगी। आपको जिस मैच पर अपनी टीम बनानी है उसे सेलेक्ट कीजिए।

Step-4- अब आपके सामने कई कॉन्टेस्ट आ जाएंगे। आपको जितने रुपए वाले कांटेक्ट पर मैच लगाना है आपको उस पर क्लिक करना है।

Step-5- अब आपके सामने अपनी टीम बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। अब आपको अपनी टीम बनाना है। आपको जिन खिलाड़ी को लेना है आपको उसे सेलेक्ट करना है। आप 11 खिलाड़ी को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step-6- अब आपके सामने caption व Voice Caption को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको 11 खिलाड़ियों में से एक को Caption व एक को Voice Caption बनाना है और save पर क्लिक कर देना है।

Step-7- अब आपके सामने कांटेक्ट को ज्वाइन करने के लिए मैसेज आ जाएगा। आपको join Contest पर क्लिक करना है। यदि आपके dream11 wallet में उतने पैसे हैं जितने का आपने Contest select किया था तो आपकी टीम उस कॉन्टेस्ट में जुड़ जाएगी।

Step-8- अब जब मैच समाप्त होगा तब यदि आपकी टीम उस कांटेक्ट में उपलब्ध अन्य टीमों से अच्छी रैंक लाती है तो आप अच्छा पैसा कमाएंगे। आपकी टीम की रैंक जितनी अच्छी होगी, आप उतना ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Dream11 में पॉइंट कैसे मिलते हैं?

दोस्तों यदि आप dream11 में पैसे लगाकर खेलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि dream11 में पॉइंट कैसे मिलते हैं तभी आप अच्छे से खेल पाएंगे।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि dream11 में आपको 4 तरह से पॉइंट मिलते हैं।

  • बैटिंग पॉइंट
  • बोलिंग प्वाइंट्स
  • फील्डिंग प्वाइंट्स
  • Other प्वाइंट्स

Batting points

Run
+1
Boundary Bonus
+1
Six Bonus
+2
30 run Bonus
+4
Half-century Bonus
+8
Century Bonus
16
Dismissal for a duckBatsman, Wicket-Keeper & All-Rounder
-2

Bowling points

WicketExcluding Run Out
+25
Bonus (LBW / Bowled)
+8
3 wicket haul
+4
4 wicket haul
+8
5 wicket haul
+16
Maiden Over
+12

Fielding points

Catch
+8
3 Catch Bonus
+4
Stumping
+12
Run out (Direct hit)
+12
Run out (Not a direct hit)
+6

Other points

Captain
2x
Vice-Captain
1.5x
In announced lineups
+4

Economy rate points

Below 5 runs per over
+6
Between 5-5.99 runs per over
+4
Between 6-7 runs per over
+2
Between 10-11 runs per over
-2
Between 11.01-12 runs per over
-4

Strike rate points

Above 12 runs per over
-6
Above 170 runs per 100 balls
+6
Between 150.01-170 runs per 100 balls
+4
Between 130-150 runs per 100 balls
+2
Between 60-70 runs per 100 balls
-2
Between 50-59.99 runs per 100 balls
-4
Below 50 runs per 100 balls
-6

निष्कर्ष : Dream11 se paise kaise kamaye

आज की इस पोस्ट में हमने जाना की आप dream11 से पैसे कैसे कमाएं? तो दोस्तों यदि आपको आज का हमारा यह पोस्ट dream11 से पैसे कैसे कमाए? अच्छा लगा है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी के बारे में पता जा सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment