हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की अच्छे होंगे तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताऐंगे की DP क्या होता है , DP का मतलब क्या होता है , DP Full Form in hindi , DP Meaning in hindi एवम हम इस लेख में आपको डीपी से संबंधित और भी जानकारी देंगे।
आज के समय में सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ही तेजी हो रहा है और ऐसे में बूढ़े हो या बच्चे सबके सोशल मीडिया अकाउंट्स तो होते ही है ऐसे में आपने कई लोगो से सुना होगा की आज मैने अपनी DP बदल दी है और कई लोग कहते है यार आज तुम्हारी DP बहुत ही अच्छी लग रही है।
इसे भी पढ़े
परंतु इनमे से कई लोगो को यह नही पता होता है DP का मतलब क्या होता है? , DP का Full Form क्या होता है और यदि आप भी उन्ही में से है आपको DP के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है तो चलिए हम आपको DP के बारे में अच्छी तरह से बताएंगे।
DP Full Form in hindi | DP का फुल फॉर्म क्या होता है
DP का Full Form Display Picture होता है और हिंदी में डीपी का फुल फॉर्म प्रदर्शन तस्वीर होता है। इसे Profile Picture के नाम से भी जाना जाता है इसका उपयोग सोशल मीडिया में होता है और ज्यादातर यह व्हाट्सएप और फेसबुक पर प्रयोग किया जाता है।
जब भी आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाते है तब वहां पर आपसे आपकी फोटो मांगी जाती है ताकि लोग जान सके की यह प्रोफाइल किसकी है और इस अकाउंट को कौन उसे कर रहा है तो आप जो वह फोटो लगाते है जिससे लोग जान पाते है की यह कौन है उसी फोटो को DP कहते है।
DP Full Form in hindi :- प्रदर्शन तस्वीर
हिंदी में डीपी का फुल फॉर्म प्रदर्शन तस्वीर होता है।
DP Full Form in English :- Display Picture
English में DP का Full Form Display Picture होता है।
DP क्या होता है? | DP का मतलब क्या होता है?
DP एक तस्वीर होती है जिसके द्वारा लोग आपको पहचानते है की आप कौन है और आप कैसे देखते है और डीपी का मतलब Display Picture ( प्रदर्शन तस्वीर ) होता है और इसे Profile Picture के नाम से भी जानते है।
DP का प्रयोग ज्यादातर सोशलेडिया जैसे Whatsaap , Facebook , Instagram में होता है और आज के समय में सबके पास इनमे से कोई न कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट तो जरूर ही होता है। और लोगो को सोशल मीडिया पर अच्छा दिखना बहुत ही पसंद होता है ।
जब आप इनमे से कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको अकाउंट बनाते समय पूछा जाएगा की आप अपनी Display Picture को सेलेक्ट कीजिए ( यह वह picture होती है जो आपको एक पहचान देती है ) ताकि लोग आपको पहचान सके की आप कौन है और कैसे दिखते है।
और जब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बना लेते है तब जब भी कोई आपके अकाउंट को देखता है तब उस व्यक्ति को आपकी वही पिक्चर दिखाई देती है और आपका नाम दिखाई देता है वह व्यक्ति आपकी फोटो को देखकर आपको पहचानता है और जो आपने फोटो लगाई थी जिससे लोग आपको पहचान सके उसी फोटो को लोग DP ( Display Picture ) कहते है।
DP के अन्य फुल फॉर्म
DP – Data Processing
DP – Dual Processor
DP – Digital Photography
DP – Director of Photography
DP – Dynamic Programming
DP – Degree of Polymerization
DP – Differential Pressure
DP – Democratic Party
निष्कर्ष : DP Full Form in hindi
आज के इस लेख में हमने आपको बताया की DP क्या होता है , DP का फुल फॉर्म क्या होता है? , DP Full Form in hindi एवम हमने डीपी के बारे में और भी जाना तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने मित्रों से साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।