DM full form in hindi | डी एम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

हैलो मित्रों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं कि सभी लोग अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की डीएम क्या होता है ?, डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है ?, DM full Form in hindi, DM के कार्य एवम हम dm के बारे में और भी जानेंगे ।

DM कौन होता है ? | DM का मतलब क्या होता है ?

DM को District Majistrate कहा जाता है। DM एक IAS ऑफिसर होता है जिसने इस की IAS की Mains और Advance की परीक्षाओं को पास किया हुआ होता है । तभी वह IAS कहलाता है। DM आपके जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है । DM के अंडर में ही जिले के सभी सरकारी कर्मचारी काम करते है ।

DM के हाथ में आपका जिला होता है DM का काम आपके जिले में होने वाली सभी परेशानियों को संभालना और उन्हें ठीक करना होता है DM आपके जिले के हर सरकारी कर्मचारी के ऊपर नजर रखता है की वो कैसे काम कर रहे है

यदि आपके जिले में विकास करने के लिए कोई भी प्रताव पारित किया जाता है तो वह डीएम करता है यदि आपके जिले में कोई बड़ा विकास करने को होगा तो सबसे पहले एक पत्र लिखना होता है और वह डीएम के पास जाता है

और डीएम उस प्रस्ताव की जांच करता है और यदि वह प्रस्ताव सही होता है यानी उस विकास को जिले की सच में जरूरत है तो डीएम उस प्रस्ताव पर साइन करता है और राज्य सरकार को भेजता है तब राज्य सरकार उस विकास के लिए पैसे देती है।

DM full form in hindi | DM का फुल फॉर्म क्या होता है ?

डीएम का full Form District Majistrate होता है और हिंदी में डीएम का फुल फॉर्म जिला मजिस्ट्रेट होता है । DM जिला के आधार पर नियुक्त किए जाते है हर जिले में एक DM अनिवार्य होता है किसी जिले का DM उस जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है । और जिले का कोई भी काम बिना DM के सहमति से नही होता है।

DM full form in hindi :- जिला मजिस्ट्रेट
हिंदी में डीएम का फुल फॉर्म जिला मजिस्ट्रेट होता है।


DM full form :- District Majistrate
English में DM का full form District Majistrate होता है।

DM के क्या कार्य है | DM के कौन कौन से कार्य है?| DM के कौन कौन से कार्य है?

  • पुलिस और जेलों का निरीक्षण करने का काम करता है |
  • DM जिले के सभी कार्यों की जानकारी मंडल आयुक्त को देता है |
  • साल भर के अपराध की सूची व पूरी रिपोर्ट साकार को प्रदान करता है |
  • DM जिले में कार्य करने वाले सभी मजिस्ट्रेटों का निरीक्षण भी करता है |
  • DM कानून के नियमो एवम व्यवस्थाओं को बनाये रखने का काम करता है।
  • जब मंडल आयुक्त उपस्थित नहीं होते है, तो जिला विकास प्राधिकरण के पद पर अध्यक्ष के रूप में कार्य  करने की जिम्मेदारी भी निभाता है |

DM बनने के लिए क्या करना होगा? | DM कैसे बने।

यदि आप भी DM बनने की सोच रहे है और आप सोच रहे है की DM कैसे बने तो आपको नीचे सभी स्टेप्स बताए गए है आप इसे फॉलो कर सकते है

  • आप ग्रेजुएशन पास होने चाहिए ।
  • आपकी उम्र 21से 33 के बीच में होनी चाहिए ।
  • आपको IAS की mains परीक्षा को पास कराना होगा।
  • आपको IAS की Advance परीक्षा को पास कराना होगा।
  • आपको IAS की इन्टरव्यू को पास कराना होगा ।

निष्कर्ष :- DM full form in hindi

आज के इस लेख में हमने जाना की DM कौन होता है?, DM full form in hindi , डीएम का फुल फॉर्म क्या होता है? तो यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख “DM full form in hindi” पसंद आया तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी पसंद आती है तो आप ऐसी और जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को Bookmark करें और हमें टेलीग्राम , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment