CPCT Full Form in hindi | सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या होता है?

हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि CPCT का फुल फॉर्म क्या होता है?, CPCT क्या है? , CPCT Full Form in hindi एवं हम CPCT से संबंधित और भी जानेंगे।

CPCT kya है? | CPCT का मतलब क्या होता है?

CPCT मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा कराई जाने वाली एक परीक्षा है जिसे Computer Proficiency Certificate Test और हिंदी में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते है। यह परीक्षा एक कंप्यूटर की परीक्षा होती है ।

इस परीक्षा को करने का मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कंप्यूटर के बारे में शिक्षित करना है इस परीक्षा में जो भी पास होता है उसे एक certificare दिया जाता है जिससे वह कोई ऐसे परीक्षा जिसमे कंप्यूटर नॉलेज की आवश्यकता हो वहा पर प्रयोग कर सकता है ।

CPCT Full Form in hindi | CPCT का फुल फॉर्म क्यहोता है?

CPCT का full form Computer Proficiency Certificate Test  होता है और हिंदी में  सी. पी. सी. टी. का फुल फॉर्म कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा होता है। यह एक परीक्षा का नाम है जिसको की मध्य प्रदेश की सरकार करवाती है ।

CPCT full Form in hindi : कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा

हिंदी में CPCT का फुल फॉर्म कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा होता है

CPCT Full Form in english | CPCT full form

हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह जरूर पता लग गया होगा कि हिंदी में CPCT का फुल फॉर्म क्या होता है? परंतु क्या आपको पता है कि english में CPCT का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

CPCT full Form in English : Computer Proficiency Certificate Test

English में CPCT का full Form Computer Proficiency Certificate Test  होता है।

CPCT के कुछ अन्य फुल फॉर्म –

CPCT full form in math in hindi

Math में CPCT का फुल फॉर्म Corresponding Parts of Congruent Triangles होता है। और हिंदी में CPCT का फुल फॉर्म कॉनग्रुस्ड ट्रिगर्स के पुर्जे होता है।

निष्कर्ष : आज हमने क्या जाना

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि CPCT क्या होता है?, CPCT का फुल फॉर्म क्या होता है? उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आपको इस पोस्ट “CPCT full form in hindi” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें वह जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बतायेंगे

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment