दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग Gyan Hours में स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आपके बैंक अकाउंट में आप का CIF नंबर क्या होता है? , CIF Number Kya hota hai? , और आपके CIF नंबर का क्या उपयोग है? और यह सीआईएफ नंबर सभी बैंक अपने ग्राहकों को क्यों जारी करते हैं?
CIF नंबर क्या होता है? | CIF Number Kya hota hai?
दोस्तों बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग सीआईएफ नंबर जारी करता है सीआईएफ नंबर वह नंबर है जिसमें आपकी सारी डिटेल्स मौजूद होती हैं जैसे आपका नाम, आपका पता, आपके पिता का नाम, आप के माता का नाम, आपका डेट ऑफ बर्थ, एवं आपकी पर्सनल डिटेल्स भी मौजूद होती है। दोस्तों इस को और भी कई नामों से जाना जाता है जिसे सीआईएफ नंबर, कस्टमर आईडी, सीआरएम नंबर, यूजर आईडी आदि तो आप कंफ्यूज मत होइए गा कि यह अलग-अलग नंबर हैं।
इसे भी पढ़े :
CIF नंबर कैसे पता करें?
दोस्तों यदि आपको अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर नहीं मालूम है तो आप इसे बड़े ही आसानी से मालूम कर सकते हैं। दोस्तों पहली बात तो आप अपना सीआईएफ नंबर अपने पास बुक में देख सकते हैं और यदि सीआईएफ नंबर आपके पास बुक पर प्रिंट नहीं है तो आप इसे अपने बैंक में जाकर पता कर सकते हैं या फिर यदि आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो यह आपको वहां से पता चल जाएगा।
CIF नंबर का क्या उपयोग है?
दोस्तों सीआईएफ नंबर एक बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर होता है। यदि आप अपने अकाउंट की नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं या फिर आप अपने अकाउंट की मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो वहां पर आपको अपना सीआईएफ नंबर इंटर करना होगा। तभी आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे।