Bandhan Bank Mobile Banking

Bandhan bank mobile banking कैसे activate करें? – और इसके फायदे

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी को उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आज का यह पोस्ट बंधन बैंक से संबंधित होने वाला है और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bandhan bank mobile banking को कैसे activate करें? और साथ ही हम बंधन बैंक मोबाइल बैंकिंग के फायदे के बारे में भी जानेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

Bandhan Bank Mobile Banking के फायदे 

  • आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट घर से ही जान पाएंगे। 
  • आप इसके द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। 
  • आप इसके द्वारा बिजली बिल, गैस, बिल आदि बिलों का भुगतान कर पाएंगे। 
  • आप इसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज एवं आधे रिचार्ज भी कर पाएंगे। 
  • आप इसके द्वारा बिना एटीएम जाए ही एटीएम पिन बना सकते हैं।

Bandhan Bank Mobile banking के लिए जरूरी Documents

  • Ragestered mobile number होना चाहिए 
  • Atm card ( debit Card ) होना चाहिए।

Bandhan Bank Mobile banking को कैसे Activate करें?

दोस्तों बंधन बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसा बंधन ऐप को डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप प्ले स्टोर में जाकर बंधन बैंक, मोबाइल बैंकिंग लिखकर सर्च करें और MBandhan ऐप को डाउनलोड कर ले। और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।
Download MBandhan – Download
1 :- MBandhan ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप उस ऐप को खोलें। ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन का पेज आ जाएगा। आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना
 
2 :- अब आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमे ऊपर आपको अपने कस्टमर आईडी एवं अकाउंट नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करना है और नीचे उसी का नंबर लिखना है और नीचे एटीएम कार्ड को सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
3 :- इसके बाद आपके सामने एक pop-up मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपको बंधन बैंक में एक एसएमएस भेजना है। आपको ok पर क्लिक करना है। अब आप सीधे अपने मैसेज बॉक्स में पहुंच जाएंगे। आपको मैसेज को सेंड कर देना है और याद रहे कि आपको अपनी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज को सेंड करना है।
 
4 :- इसके बाद आपके सामने एटीएम कार्ड डिटेल भरने के लिए एक पेज आ जाएगा। अब आप को सबसे ऊपर एटीएम कार्ड का नंबर भरना है। इसके बाद एटीएम कार्ड का पिन भरना है और उसके बाद एक्सपायरी मंथ और एक्सपायरी इयर को सेलेक्ट कर लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
 
5 :- इसके बाद आपके सामने लॉगइन पिन एवं ट्रांजैक्शन पिन को सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपनी लॉगिन पिन एवं ट्रांजैक्शन पिन को समान नहीं रखना है। ऊपर के दो बॉक्स में आपको अपना login पिन एवं नीचे के दो बॉक्स में आपको अपना ट्रांजैक्शन पिन इंटर कर देना है।
 
Login PIN क्या है : दोस्तों login पिन वह पीन है। जब आप अपने इस ऐप को खोलेंगे तब आपके सामने एक पिन पूछा जाएगा। तब आपको इसी पिन को इंटर करना है तभी आपका ऐप ओपन होगा।
 
Transaction PIN क्या है? : दोस्तों जब आप इस एप के द्वारा पैसों का लेनदेन करेंगे तब आपसे एक पिन पूछा जाएगा। तब आपको वहां पर इसी पिन को इंटर करना है तभी आप अपने पैसों का लेनदेन कर पाएंगे।
 
6 :- इसके बाद आपके सामने कुछ सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछे जाएंगे। आपको उन सभी प्रश्नों का उत्तर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। दोस्तों यदि आप कभी अपना login पिन भूल जाते हैं तब आपसे यही प्रश्न पूछे जाएंगे और आपको इसी उत्तर को वहां पर भरना होगा।
 
7 :- दोस्तों इसके बाद आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपने अपने Bandhan bank Mobile Banking को एक्टिवेट कर लिया है। नीचे आपको लॉगइन का बटन दिखेगा। आप उस पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :-

निष्कर्ष : Bandhan bank mobile banking को कैसे activate करें?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Bandhan bank mobile banking को कैसे activate करें? इसके साथ ही हमने इस बंधन बैंक मोबाइल बैंकिंग के फायदे के बारे में भी जाना तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी बंधन बैंक की इस जानकारी के बारे में पता चल सके। दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट में कहीं भी कोई दिक्कत आई है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top