Axis Bank Net banking

Axis Bank Net Banking कैसे activate करे? – और इसके फायदे

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट का टॉपिक है कि Axis bank net banking कैसे Activate करें? तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Axis bank एक बहुत ही बड़ा Corporate बैंक है। आज की इस पोस्ट में हम 3-4 स्टेट में Axis बैंक की Netbanking को एक्टिवेट करना सीखेंगे। दोस्तों कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी हो सके।

Axis bank net banking के फायदे

  • Net banking के द्वारा आप बिना bank जाएे हि पैसों का आदान प्रदान कर सकते है
  • Net banking के द्वारा आप अपने एकाउंट कि सारी डिटेल्स घर पर ही पा सकते है
  • Net banking के द्वारा आप किसी भी प्रकार के लोन को Ghar से ही चुका सकते है
  • Net banking के द्वारा आप किसी भी प्रकार की पेमेंट कर सकते है
  • Net banking के द्वारा आप आसानी से शॉपिंग कर सकते है

Axis bank net banking को कैसे Activate करें?

Axis bank netbanking को activate (regester) करने के लिए सबसे पहले आपको axis bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Click here पर क्लिक करके वहां जा सकते हैं। Axis bank की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर की ओर दाऐं तरफ एक आदमी का आइकन दिखेगा या फिर प्रोफाइल का आइकन बना दिखेगा। आपको Arrow को उस आइकन पर ले जाना है। इसके बाद आपको regester पर क्लिक करना है।

Step : 1 – Regester पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपनी customer ID और अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। आपकी Customer ID आपके नेट बैंकिंग के kit पर मिल जाएगी जो कि आपको अकाउंट खोलने के बाद मिली थी। अब आपको अपनी डिटेल्स को भरकर Proceed पर क्लिक कर देना है।

Step : 2 – अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपने एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड की डिटेल्स को भरना है। आप अपने एटीएम कार्ड की सारी डिटेल्स को भरकर terms and condition पर click करके Proceed पर क्लिक करेंगे।

Step : 3 – Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन होने के लिए एक पासवर्ड को create करने को कहेगा तो आपके एक मजबूत पासवर्ड को भर लेना है। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा। नीचे OTP को भरकर Submit पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :-

अब आपके सामने एक conformation का मैसेज आ जाएगा जिसका मतलब है कि आपने अपने Axis bank net banking को Activate कर लिया है। उस मैसेज के ठीक नीचे ही go to login page का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करके अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन हो जाना है।

 निष्कर्ष : Axis bank net banking कैसे Activate करें?

दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट का टॉपिक था कि Axis bank net banking को कैसे activate करें? यदि आपको इस पोस्ट में कहीं पर कुछ न समझ में आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top