Introduction : हेलो दोस्तों मैं हूं धीरज आपका हमारे ब्लॉक Gyan Hours में स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis bank mobile banking क्या है और हम Axis bank mobile banking को कैसे Activate करे? ( Axis Bank Mobile banking ko kaise activate kare ) और हम Axis bank के mobile banking से कैसे लाभ उठाऐ
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Axis bank एक बहुत ही बड़ी Corporate बैंक है। Corporate का मतलब है कि इस बैंक में सिर्फ बिजनेसमैन के ही अकाउंट होते हैं, लेकिन अब एक्सिस बैंक ने सभी को अपना ग्राहक बनाना शुरू कर दिया है।
एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को आराम पहुंचाने के लिए एक मोबाइल बैंकिंग का app बना दिया है जिससे ग्राहक अपने बैंक का सारा काम उस app से घर बैठे ही कर सके और उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता न पड़े
तो दोस्तों चलिए हम लोग जानते हैं कि Axis bank mobile banking क्या है और Axis bank mobile banking को कैसे activate करते हैं। इस पोस्ट हम आपको Axis bank mobile banking process को पूरी तरह से बताएंगे।
Axis bank mobile banking क्या है?
Axis bank mobile banking Axis bank द्वारा संचालित किया गया एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा आप अपने axis bank के अकाउंट से संबंधित किसी भी कार्य को घर पर ही कर सकते हैं। जैसे पैसों का लेनदेन, अपने अकाउंट की जानकारी रखना आदि काम आप घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। वो भी बिना बैंक जाए।
Axis bank mobile banking app Download
Install app for Android : Click here
Install app for IOS : Click here
Axis bank mobile banking के फायदे
- आप पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।
- आप अपने बैंक की स्टेटमेंट घर पर ही पा सकते हैं।
- आप इसके द्वारा एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आप इसके द्वारा फंड ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।
- आप इसके द्वारा मोबाइल एवं डिश आदि का रिचार्ज कर सकते हैं।
- छोटे-मोटे कामों के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
Axis bank mobile banking को कैसे एक्टिवेट करें?
Axis bank mobile banking को Activate करने के लिए आपको Play Store से Axis bank की मोबाइल बैंकिंग app को इंस्टॉल कर लेना है। आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी app को इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉल करने के बाद आपको app को open करना है और फिर आपको नीचे Continue के button पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको permition को Allow कर देना है और अब आपको ऊपर की ओर login का बटन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक pop-up मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि एक्सिस बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना चाहता है। तब आप Proceed पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना नाम लिखना होगा | नाम लिखकर आप नीचे terms and condition के box पर क्लिक करके continue पर क्लिक करेंगे।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको 6-डिजिट का एक M-PIN बनाना है। ( यह M-PIN तब आपको इंटर करना है जब आप अपने मोबाइल बैंकिंग के ऐप को खोलेंगे तब यह app आपसे login करने को कहेगा। तब आपको यह M-PIN डालना है। ) M-PIN बनाने के बाद आपको नीचे वही M-PIN इंटर करके Submit पर क्लिक कर देना है।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको एक UPI आईडी बनाने को कहेगा। तब आपको नीचे skip का बटन दिख रहा होगा। आपको skip पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। skip पर क्लिक करने के बाद आपको एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग के सभी features दिखने लगेंगे, लेकिन अभी आपने रजिस्ट्रेशन को Compleate नहीं किया है।
यदि आप किसी भी सर्विस को use करना चाहेंगे तो आपके सामने एक मैसेज दिखेगा “please compleate the one time Authentication process to use any features on Axis mobile” तो अब आपको Proceed पर क्लिक करना है। प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा।
1) नेट बैंकिंग 2) डेबिट कार्ड अब आपको डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करना है। अब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल को भरकर Continue पर क्लिक करना है। अब यह आपसे आपका M-PIN डालने को कहेगा जो कि आप ने प्रारंभ में बनाया था। आपको 6-डिजिट का m-pin डालकर ok पर क्लिक कर देना है। अब आपने एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग में Succesfully रजिस्टर कर लिया है।